जैसलमेर रामदेवरा इलाके में श्रद्धालुओं से भरी वैन पलटी, महिला की मौत और दो गंभीर

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaisalmer news । अपनी मन्नतों को लेकर बाबा की समाधि के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की वैन पटल गयी, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जालौर से श्रद्धालु अपने परिवार के साथ सोमवार की अलसुबह रामदेवरा स्थित बाबा रामदेवजी के समाधि दर्शन के लिए आ रहे थे। इसी दौरान रामदेवरा थाने के पास अचानक गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी नियंत्रित होकर पलट गयी जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर 108 मौके पर पहुंची तथा गंभीर घायलों को पोकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। दो गंभीर घायल महिलाओं को 108 की सहायता से जोधपुर रेफर कर दिया गया।


 मृतक महिला का 60 वर्षीय तुलसीदेवी पत्नी लाभूराम है। घायलों में रूपाराम पुत्र बावर राम, नाजु पत्नी चम्पाराम, चम्पाराम पुत्र लागाराम, टपली पुत्री रूपाराम, हवली पत्नी बावर राम, चेतन पुत्र मेकुराम, सफीदेवी पत्नी रूपाराम शामिल हैं। सफीदेवी व हवली को गंभीर हालत के चलते जोधपुर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर रामदेवरा पुलिस पोकरण अस्पताल पहुंची और गंभीर घायलों के बयान दर्ज किये। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम