क्षेत्र के विकास एवं लोगों को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध हूँ – शाले मोहम्मद

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

पोकरण/जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद(Shale Mohamed) ने ग्राम पंचायत चिन्नू में 3 करोड़ 66 लाख एवं मदासर में 4 करोड़ 85 लाख की लागत से घर घर नल कनेक्शन (जेजेएम) योजना के कार्य का शिलान्यास किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पीने के पानी की बड़ी समस्या रही है, लोगों ने पानी के लिए कितने जतन किए हैं। ये सब को पता है। दूर दराज से पखालों से पानी भर कर लाने में कितना पसीना बहता है ये बात किसी से छिपी नहीं है। बुजुर्गों ने पानी के लिए इतनी परेशानी देखी है।

उसे कम करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की समस्या नहीं रहे इसके लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में पीने के लिए मीठे पानी की बड़ी योजनाएं स्वीकृत की है, निर्माण कार्य शुरू कर दिए हैं, जल्द ही पूरे होने के बाद हर घर मे कनेक्शन होगा। हर घर तक मीठा पानी उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास एवं लोगों को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान नाचना प्रधान अर्जुन राम मेघवाल, सरपंच चिन्नू गाजी खां, अरविंद सिंह अवाय, अजयपाल सिंह अवाय, दाऊद खां, नबू खां, आजम खान, पूर्व प्रधान भंवरलाल विश्नोई सहित अन्य मौजिज व्यक्ति एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

– हर घर में होगा नल कनेक्शन से मिलेगा मीठा पानी; जल जीवन मिशन (जेजेएम) के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे। इससे पीने के पानी का प्रबंध हो सकेगा। हर गांव के घर में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। जनता को पेयजल किल्लत से राहत दिलाना प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें।



Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.