
जयपुर । सोमवार सुबह एक युवक की लाश पेड से लटकी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और घटनास्थल का जायजा ले शव को पेड से उतार पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां दिन में पुलिस ने शव का पोस्टर्माटम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब का आदि था और सम्भवत: रविवार रात को शराब के नशे में उसने पेड से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मृतक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार सुबह थाना इलाके मे स्थित न्यू सांगानेर रोड पर बाबा रामदेव नगर के बाहर रोड पर एक नीम के पेड से एक युवक की लाश लटकी होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मनोज बागरिया (28 )निवासी किशनगढ अजमेर हाल गुर्जर की थडी पर अपने परिवार सहित रहता था और लोडिंग गाडी चलाता था। प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि मृतक शराब पीने का आदि था।