Jaipur News। खोनागोरियान थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती से देहशोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी नगर निवासी युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले उसी मुलाकात शंकर लाल मीणा निवासी जमवारामगढ जिला जयपुर हाल इंदिरा गांधी नगर से हुई थी।
जिसने बातचीत के दौरान उसे प्रेम जाल में फांस लिया और एक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता का आरोप है कि आरोपित काफी समय से शादी करने झांसा देकर देहशोषण करता आ रहा है और इस दौरान जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करा दिया। जब पीडिता द्वारा शादी करने का दबाव बनाया तो कुछ दिनों तक तो आरोपित टाल-मटोल करता रहा और फिर अब शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की दर्ज कर रही है।