मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या की संभावना जताई
शिनाख्त नहीं होने से शव रखवाया मोर्चरी में
जयपुर। राजधानी के मोतीडूंगरी थाना इलाके में मंगलवार सुबह पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई । घटना मोतीडूंगरी मंदिर के ऊॅपर स्थित पहाड़ी की है । जहां पेड़ पर लटके युवक के शव को देखकर स्थानीय लोगोें ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए । पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं होने के चलते पुलिस ने शव को एसएमएस मोर्चरी में रखवाया ।
जांच अधिकारी एसआई रमेश चंद्र ने बताया कि युवक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है। मौके पर मिले तथ्यों के आधार पर आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है । मृतक के पास मिले थैले में पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। जिसके चलते पुलिस मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर जांच में जुटी है।