युवक की हुई जयपुर में दर्दनाक मौत

dainikreporters
file

जयपुर। थम रहा तेज़ रफ़्तार का कहर,एक बार फिर सडक़ हादसों ने छीनी दो जिंदगिया। राजधानी के दिल्ली-जयपुर मार्ग पर आज सुबह एक तेज र तार कार बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिसके बाद खातोलाई पुलिया पर करीब पौन घंटे तक जाम लगा रहा, और इससे वाहनों की ल बी लाइन लग गई। जिसके बाद सूचनापर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया, और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब छह बजे निझंर मोड खातोलाई पुलिया के पास एक कार बेकाबू होकर ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं इस हादसे में कार सवार दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार अभी निजी अस्पताल में जारी है। मृतकों की पहचान उनके पास मिले आधार कार्ड से दिल्ली निवासी मूलचंद व शंशाक के रूप में हुई है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को भी दे दी है। परिजनों के जयपुर ? आने पर उनके शवों का पोस्टमार्टम होगा। हादसे के बाद हाइवे पर करीब आधा किलोमीटर ल बा जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर थाने पर खड़ा करवा दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी हुई है।