जयपुर। सुबह सड़क किनारे एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि युवक की मौत अधिक शराब पीने से हुई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की लाश थाना इलाके में स्थित करतारपुरा नाले के पास सड़क किनारे मिलने की सूचना मिली थी। मृतक का नाम बाबू बताया जा रहा है, जिसकी मौत अधिक शराब पीने से होना बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है और करीब 6 साल से फुटपाट पर रह रहा था।