विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 मनाया गया

liyaquat Ali
3 Min Read

टोंक। शिव शिक्षा समिति रानोली द्वारा संचालित शिव स्वास्थ्य केन्द्र के परियोजना क्षेत्र के गॉवों में स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। संस्था सचिव शिवजी राम यादव ने बताया कि पीपलू तहसील के 30 गांवों में शिव स्वास्थ्य केन्द्र की टीम एवं ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कायकर्ताओं ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है।

गॉव स्तरीय बैठको के माध्यम से स्तनपान का महत्व, जन्म के बाद 1 घन्टे के अन्दर नवजात को स्तनपान करवाना, 6 माह तक बच्चें को केवल मां का दूध ही देना एवं इसके बाद बच्चें को उपरी आहार के साथ-साथ 2 वर्ष तक स्तनपान करवाना जरूरी है। ऐसा करने से बच्चें में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढेगी, बच्चा स्वस्थ एवं हेल्थी रहेगा, बच्चें का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास तेजी से होगा। परियोजना समन्वयक मोहन खटाणा ने बताया कि 7 अगस्त 2022 को सप्ताह का अन्तिम दिवस है।

आज चौगाई व अजमेरी में केन्द्र की स्वास्थ्य टीम ने महिला बैठके कर स्तनपान के बारे में समझाया गया। इस सप्ताह सभी 30 गॉवों में बैठके की गई। स्तनपान पर सभी धात्रियों के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाली महीलाओं को सम्मान स्वरूप उपहार दिया गया।

65 महिला रोगियों को दिया परामर्श

टोंक, । कोकून हॉस्पिटल जयपुर द्वारा रोटरी क्लब टोंक बनास के सहयोग से लक्ष्मी सोनोग्राफी सेंटर मेहंदीबाग में शनिवार को निशुल्क स्त्री रोग चिकित्सा केम्प का आयोजन किया, जिसमें महिलाओं को निशुल्क स्त्री रोगों का निशुल्क परामर्र्श देकर उपचार दिया गया।
क्लब के अध्यक्ष रोहित कुमावत व सचिव पार्षद बादल साहू ने बताया कि शिविर में कोकून हॉस्पिटल जयपुर की स्त्री, प्रसूति रोग एवं लैपरोस्कोपिक सर्जन डा. कविता गोयल द्वारा स्त्री रोगों को लेकर निशुल्क परामर्श दिया। शिविर में सुबह से ही महिला रोग संबंधी मरीजों का आना शुरु हो गया, जिसमें डा. कविता गोयल ने 65 महिला रोगियों को निशुल्क परामर्श उपचार दिया। शिविर में 50 ब्लड प्रेशर, शुगर के 150, हिमोग्लोबिन के 50 मरीजों की निशुल्क जांच भी की गई। इस मौके पर क्लब के डा. अमरदीप, डा. प्रदीप गहलोत, राजेश कुमावत, रुपचंद बुलानी, पुरुषोत्तम वाधवानी, गोपाल कुमावत, सीमा कुमावत, हंसा देवी, कौशल आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.