महिलाएं सोशल मीडिया पर निजी जानकारी शेयर नहीं करें –  ऋचा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News।पुलिस उपायुक्त मेट्रो  ऋचा तोमर ने बताया कि “”ऑपरेशन सेफर व्हील्स “”अभियान के तहत निर्भया स्क्वाड टीम ने महिलाओं को सोशल मीडिया पर निजी जानकारी शेयर नहीं करने के लिए जागरूक किया ।

श्रीमती ऋचा तोमर ने बताया कि महिलाएं एवं बालिकाऐं व्हाट्सएप ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम एवं ट्विटर का उपयोग करती हैं ।इनमें सोच समझकर ही संदेश अपलोड करें अन्यथा कई लोग इसका दुरुपयोग कर आपकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना जागृत करना है ।महिलाएं आवश्यक काम काज एवं कार्यस्थल पर जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करती हैं साथ ही पुरुषों एवं बालकों में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव पैदा करना है ।निर्भया स्क्वाड ने बस ,मिनी बस ,ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा में यात्रा कर रही महिलाओं और बालिकाओं को मुख्य रूप से महिला हेल्पलाइन 1090 ,व्हाट्सएप हेल्पलाइन 8764868200, 7300363636 की जानकारी देकर जागरूक करने के साथ ही हेल्पलाइन से संबंधित स्टीकर एवं पोस्टर लगाए ।

निर्भया सभी को जागरूक कर रही है कि आपके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार एवं छेड़खानी की घटना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसमें आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी ।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वाड टीम टीम की नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता मीना ने बताया कि अब तक कुल चालको एवं परिचालकों को महिलाओं की सुरक्षा करने के संबंध में शपथ दिलाई गई ।अब तक महिलाओं और पुरुषों को समझाइश कर जागरूक किया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम