कांग्रेस की किस विधवा के खाते में गया भ्रष्टाचार का पैसा: मोदी

liyaquat Ali
4 Min Read
file photo

 

जयपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो खुलकर मुद्दों पर मैदान में आओ, लेकिन वे बाते करते हैं मेरी जाति, पिताजी और माताजी की। उन्होंने मंगलवार को हनुमानगढ, सीकर और जयपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले स्कालरशिप और पेंशन का पैसा उनके खाते में जाता था जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है। वह कांग्रेस की कौनसी विधवा थी जिसके खाते में यह पैसा जाता था। हमने इसे बंद कर देश में 90 हजार करोड की बचत की। ये नामदार परेशान क्यो हैं, हमारे कदमों से इनकी दुकानें बंद हो रही है।
मोदी ने कहा कि चुनावों का अंतिम दौर है ऐसे में हर दल का उम्मीदवार आपके पास आएगा। आप अगले दो दिनों तक उनके और हमारे काम का आकलन करें और उसके बाद ही अपना वोट तय करें। आप यह देखें की देश जैसे 70 साल चला वैसा चलाना है या 4 साल चला जैसा। आपका वोट प्रत्याशी, राजनीतिक दल या किसी नेता का भविष्य तय नहीं करेंगा पर वो यह तय करेगा आप बच्चों को कैसा राजस्थान देना चाहते हैं।
तीनों चुनावी सभाओं को मोदी ने पहले स्थानीय भाषा में ही संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ में पंजाबी, सीकर में मारवाडी और जयपुर में ढूंढाडी भाषा में अपना वक्तव्य शुरू किया। इस दौरान उन्होंने पहले स्थानीय महापुरूषों को नमन भी किया। जयपुर में मोदी ने पहले त्रिवेणी धाम के संत नारायणदास को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम ने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और कहा कि 2013 में हमारी सरकार बनने तक देश में 13 करोड गैस कनेक्शन दिए जबकि हमने चार सालों में ही 12 करोड गैस कनेक्शन दे दिए उसमें से 6 करोड तो गरीबों को मुफ्त दिए गए हैं। जयपुर में पेयजल की समस्या दूर करने का रास्ता स्व. भैरोंसिंह शेखावत की सरकार ने बनाया तो कांग्रेस ने उसे रोका और वसुंधरा ने उसे पूरा किया।
यह काम लोगों के सुखदुख की सरकार ही कर सकती है। पहले विदेशों में भारत को फ्रेजाइल फायो कहा जाता था इसका अर्थ है डुबाने और डुबोने वाला। हमने अब यह धारणा बदल दी है। इसके अलावा हिंदुस्तान में बीमारू राज्य कहे जाते थे जिसे वसुंधरा ने राइजिंग राजस्थान बना दिया है। अब यह बॉटम 5 से निकलकर टॉप 5 में शामिल हो गया है।
मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने राहुल गांधी को नामदार कहकर संबोधित किया। मोदी ने कहा कि यहां दूसरे आएंगे तो पहले लडेंगे कि ये बनेगा-वो बनेगा फिर नामदार जो कहेगा वहीं बनेगा। ये झूठ फैलाते रहते हैं कि राजस्थान में हर बार सरकार बदलती है लेकिन भैरोंसिंह जी के समय वे लगातार जीते थे।
पीएम ने कहा कि पहले बैंको से अपने चहेतो को रुपए दिए गए। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जितना 2008 तक बैको ने कर्ज दिया उसके बराबर कर्ज 2008 से 2014 के बीच दिया गया। जब हमने चाबी टाइट की तो वे भाग गए पर मैं सभी को वापस लेकर आऊंगा। हमने कानून बना दिया है अब इन भगौडों की संपत्ति जब्त की जाएगी।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *