भीलवाड़ा/ राजस्थान में भाजपा की नई सरकार की गठन को लेकर का वध शुरू हो गई है और सरकार के गठन में भीलवाड़ा जिले से किस विधायक को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी इसको लेकर चर्चाओं का दौरा शुरू हो गया है।
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राजस्थान में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है और रविवार तक संभवताया मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा और 13 दिसंबर से पहले मुख्यमंत्री और नई सरकार का शपथ ग्रहण होने का अनुमान है ।
मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के साथ -साथ ही मंत्रिमंडल में किस-किस को शामिल किया जाएगा इसको लेकर भी पार्टी का केंद्र नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व दोनों राजकुमारी और मंथन कर रहे हैं मंत्रिमंडल गठन में भाजपा सोशल इंजीनियरिंग का पूरा ध्यान रखेगी।
इसके पीछे मूल कारण 5 माह बाद होने वाले लोकसभा चुनाव है ऐसे में मंत्रिमंडल का गठन लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोशल इंजीनियरिंग जातिगत ध्रुवीकरण को महत्व दिया जाएगा।
ऐसे में भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की सभी 7 विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा ने प्रथम फहराया है और एक सीट पर निर्णय लेने बाजी मारी है और वह भी बीजेपी समर्थक की है और उन्होंने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
अब भीलवाड़ा जिले से किस विधायक का नंबर मंत्रिमंडल में आएगा इसको लेकर किए गए मंथन के बाद यह सामने आया है कि भीलवाड़ा से इस बार पहली बार विधायक बने और कांग्रेस के दिग्गज नेता को हराकर विधानसभा तक पहुंचे भाजपा के उदयलाल भडाणा मंत्रिमंडल की दौड़ में सबसे आगे हैं।
इसके पीछे यह कारण माना जा रहा है कि मेवाड़ संभाग और अजमेर संभाग की विधानसभा सीटों से भडाणा एकमात्र से गुर्जर प्रत्याशी हैं जो गुर्जर समुदाय से हैं और गुर्जर समाज सिर्फ दोनों ही संभाग से जीतने वाले वह एकमात्र विधायक है।
ऐसे में उनका मंत्रिमंडल में स्थान करीब तय माना जा रहा है और वैसे भी मांडल विधानसभा सीट से अब तक भाजपा की सरकार हो या फिर कांग्रेस की सरकार दोनों में प्रतिनिधित्व रहा है।