प्रिंयका जातिवाद और साम्प्रदायिकता पर भाजपा पर बरसी तो राहुल ने कहा में हिन्दू हूं हिन्दूवादी नही

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

जयपुर/ कांग्रेस की ओर से राजस्थान के जयपुर में प्रदेश व्यापी विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित महंगाई हटाओ रैली मैं प्रियंका गांधी ने गहलोत सरकार और करुणा प्रबंध की लेकर जमकर तारीफ की तो वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा विकास की और आम जनता की भलाई की बात नहीं कर सांप्रदायिक वाद और जातिवाद को बढ़ावा देती हैं तो वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने कहा कि मैं हिंदू हूं हिंदू वादी नहीं महात्मा गांधी हिंदू थे और गौर से हिंदूवादी मोदी हिंदूवादी नहीं है उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए ।

IMG 20211212 WA0012

महंगाई पर चिंता जताते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जो सरकार केंद्र में है वह जनता की भलाई नहीं चाहती. सरकार कुछ गिने चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. गोवा में 1 उद्योगपति के लिए सुविधाओं के लिए विस्तार किया गया है. कोयले को ले जाने के लिए सड़क की सुविधा दी जा रही है.

FB IMG 1639300219821

प्रियंका गांधी ने जातिवाद और साम्प्रदायिकवाद को लेकर भी भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि वो विकास की बात नहीं करेंगे, महंगाई की बात नहीं करेंगे. ऐसे में जागरूक बनकर भाजपा की सरकार को जवाबदेह बनाएं.

FB IMG 1639294389112

गहलोत बोले- मोदी सरकार के कुशासन से पूरा देश दुखी, आज प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी पड़ रही

 

केन्द्र सरकार कांग्रेस के तैयार किए गए उपक्रम बेचने को आतुर

प्रियंका गांधी ने कहा केंद्र सरकार कांग्रेस के तैयार किए गए सभी बड़े उपक्रमों को बेचने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि केंद्र में जो सरकार है, वो कभी सच नहीं कहती. सरकार किसानों के लिए काम नहीं कर रही है सरकार जनता के लिए काम नहीं कर रही है पूरी दुनिया देख रही है कि यह सरकार कुछ गिने-चुने पूंजीपतियों के लिए ही काम कर रही है. बता दें कि प्रियंका गांधी ने संतुलित भाषण दिया. जिसमें देश के तमाम मुद्दों का जिक्र किया. जनता से जागरूक बन सरकारों की जवाबदेही की बात कही

राहुल गांधी बोले- मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं:’महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी; मोदी भी हिंदुत्ववादी हैं, उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को जयपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरा देश चार-पांच उद्योगों के हाथ में है। हर संस्थान एक संगठन के हाथ में है। मंत्रियों के ऑफिस में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ओएसडी हैं। देश को जनता नहीं चला रही है, तीन-चार पूंजीपति चला रहे हैं और हमारे प्रधानमंत्री उनके काम कर रहे हैं। रैली में सोनिया गांधी भी शामिल हुईं, लेकिन उन्होंने भाषण नहीं दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि दो शब्दों का एक मतलब नहीं हाे सकता। हर शब्द का अलग मतलब होता है। देश की राजनीति में आज दो शब्दों के मतलब अलग हैं। एक शब्द हिंदू दूसरा शब्द हिंदुत्ववादी। ये एक चीज नहीं है, ये दो अलग शब्द हैं और इनका मतलब बिल्कुल अलग है। मैं हिदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं। महात्मा गांधी हिंदू थे और नाथूराम गोडसे हिंदुत्ववादी थे।
उन्होंने कहा कि हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क होता है। हिंदू सत्य को ढूंढता है। मर जाए, कट जाए, फिर भी हिंदू सच को ढूंढता है। उसका रास्ता सत्य रहा। पूरी जिन्दगी वो सच को ढूंढने में निकाल देता है। जबकि हिंदुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता को ढूंढने और सत्ता पाने में निकाल देता है। वह सत्ता के लिए किसी को भी मार देगा। हिंदू का रास्ता सत्याग्रह होता है और हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह होता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम