राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर में मौसम तंत्र तीसरे दिन भी खराब

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News / Dainik reporter :  राजस्थान (Rajasthan) के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी मौसम तंत्र बिगड़ा रहा। इस कारण बीकानेर, जैसलमेर सहित आस-पास के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बारिश हुई। बारिश के बाद पश्चिमी राजस्थान में सर्दी का प्रभाव भी तेज हो गया।

सुबह-शाम गलन भरी सर्दी महसूस होनी शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को जैसलमेर में सुबह से ही रिमझिम का दौर रुक-रुक कर जारी रहा। हालांकि बारिश के कारण मौसम सुहावना हुआ और वहां पर्यटकों ने लुफ्त भी उठाया। मौसम विभाग ने जैसलमेर में शुक्रवार को 10.4 और बीकानेर में 2.8 मिमी बारिश दर्ज की।

वहीं श्रीगंगानगर, चूरू सहित अन्य आस-पास के क्षेत्रों में दिनभर हल्के बादल छाए रहे वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में दिनभर मौसम साफ रहा। मौसम साफ रहने और हवा चलने के कारण जयपुर, अजमेर, अलवर सहित कई जगहों पर धुंध से भी राहत मिली तथा इन शहरों में एयर क्वालिटी में भी सुधार आया।

मौसम साफ होने के कारण सर्दी का असर भी बढ़ा और यहां रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सैल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि उत्तर भारत में हुई बर्फबारी का प्रभाव अब मैदानी क्षेत्र में जल्द देखने को मिलेगा। राजस्थान के कई शहरों में सर्दी जल्द पैर पसारेगी।

इधर बाड़मेर जिले में शुक्रवार को वर्षा का दौर थमा रहा, लेकिन एतिहात के तौर पर जिला कलेक्टर बाड़मेर अंशदीप ने स्कूलों की छुट्टी को जारी रखी। बाड़मेर में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने की घटनाओं में महिला सहित 2 जनों की मृत्यु हो गई थी और करीब 8 लोग घायल हो गए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में पशु भी प्राकृतिक आपदा के काल का ग्रास बने थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.