
जयपुर। विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों में टिकट वितरण से पहले सट्टा बाजार भी गरम होने लगा है। सट्टा बाजार में कांग्रेस के भाव बढ़े हुए हैं। इस बार के विधानसभा चुनावों में करीब पांच हजार करोड़ का सट्टा लगने का अनुमान जताया जा रहा है।
राजस्थान का सट्टा बाजार अपने सटीक आकलन अनुमानों के लिए देशभर में चर्चाओं में रहता है। राज्य में पुलिस के इंतजाम और दावों के बावजूद हाईटेक तरीके से सट्टे का खेल चल रहा है। राजस्थान के पांच बड़े सेंटर्स पर सटोरियों ने अपनी पूरी बिसात बिछा दी है इनमें प्रमुख तौर पर जयपुर, फलोदी, शेखावाटी, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर और जोधपुर का सट्टा बाजार अपने सटोरियों के साथ राजनीतिक दलों के समांतर चुनावी मैदान में है।
इस बार का सट्टा बाजार पूरी तरीके से हाईटेक है। व्हाट्सएप कॉलिंग जैसे सोशल माध्यमों का उपयोग में किया जा रहा है। हालांकि अभी राजनीतिक दलों की तरफ से टिकटों का ऐलान नहीं हुआ है, लिहाजा प्रत्याशियों की हार-जीत पर अभी सट्टा नहीं लग रहा अभी केवल भाजपा-कांग्रेस की सीटों को लेकर ही भाव जारी किए गए हैं साथ ही इस बात का भी बड़ा सट्टा लग रहा है कि राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी।