वीवी एक्मो मशीन ने बचाई 11 वर्षीय डेंगू पीडित की जान

liyaquat Ali
2 Min Read
प्रतीकात्मक फोटो

Jaipur News : राजधानी के संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल (SantokbaDurbhji Hospital) के चिकित्सकों (Docters) ने वीवी एक्मो मशीन (VV Eco Machine) का प्रयोग कर 11 वर्षीय डेंगू पीडित की जान (saves 11-year-old dengue victim) बचाई है। चिकित्सकों ने दावा किया है कि यह राजस्थान में पहला और देश में दूसरा मामला है जहां वीवी एक्मो मशीन की मदद से मरीज की जान बचाने में सफलता हासिल की है।

अस्पताल के बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजीव बंसल ने बताया कि गत दिनों सवाई माधोपुर निवासी 11 वर्षीय प्रिंस को डेंगू हो गया और उसको बुखार, पेट दर्द, उल्टी, शरीर में सूजन और सांस में समस्या के साथ ही प्लेटलेट्स भी 20 हजार तक आ गई थी। मरीज के दोनों फैफडों ने निमोनिया के कारण काम करना बंद कर दिया था। इस स्थिति में उसे वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन उससे भी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ।

अस्पताल के सीटीवीएस एक्सपर्ट डॉ. नीरज शर्मा (CTVS Expert Dr. Neeraj Sharma)ने बताया कि मरीज को वीवी एक्मो मशीन में इस्तेमाल किए जाने वाले कैथेटर से आंतरिक रक्तस्त्राव का खतरा था लेकिन प्रिंस के केस में ऐसा नहीं हुआ। छह दिन तक वीवी एक्मो मशीन पर निर्भर रहने के बाद उसकी तबीयत में सुधार हुआ और उसके फैफडे फिर काम करने लगे। अब प्रिंस बिल्कुल ठीक है और उसके स्वस्थ होने पर शुक्रवार को अस्पताल में केक काटकर उसे नया जीवन मिलने की खुशियां मनाई गई।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.