विश्वकर्मा थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा:चोरी की छह बाइक सहित आदतन वाहन चोर गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur news।  विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक आदतन वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से सुनसान जगह पर छुपा रखी चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) प्रदीप मोहन ने बताया कि आरोपित श्याम सुन्दर शर्मा उर्फ सोनू (31) गांव भनूदा राजलदेशर चुरू हाल खानाबदोश रोड नंबर-14 विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी की बाइक जब्त की। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर सुनसान जगह पर छिपा रखी चोरी की अन्य पांच बाइक बरामद की। पुलिस पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे के साथ ही चोरी की बाइक बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।


थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि गुरुवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार संदिग्ध को रोका। सख्ती से पूछताछ में बाइक चोरी की होना स्वीकार किया। आरोपित श्याम सुन्दर शर्मा उर्फ सोनू आदतन वाहन चोर है। जिसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में 11 अपराधिक मामले दर्ज है। कई बार जेल जाने के बाद बाहर आकर वाहन चोरी करने में लग गया। आरोपित रैकी कर दिन व रात में बाइक चुराता और सुनसान जगह पर इकठा कर लेता है। जिसके बाद राह चलते राहगीरों को चोरी की बाइक औने-पौने दाम में बेच देता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम