राजस्थान के विजय जांगिड़ बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सहप्रभारी

जयपुर। राजस्थान के विजय जांगिड़ को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में संयुक्त सचिव पद पर मनोनीत किया गया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार विजय जांगिड़ को छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ अटैच करते हुए सह प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।

राजस्थान ओबीसी आयोग के पूर्व सदस्य और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव विजय जांगिड़ इससे पहले राजस्थान युवा कांग्रेस में भी महासचिव रह चुके हैं।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक होने जा रहे कांग्रेस अधिवेशन से पहले यह नियुक्ति को महत्वपूर्ण कही जा रही है।

इस नियुक्ति के साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व भी और बढ़ गया है।