Jaipur news । राजस्थान मे मध्य प्रदेश की तर्ज पर कांग्रेस अशोक गहलोत सरकार का तख्ता पलटने की कवायद की सुगबुगहाट और सियासी हलचल के तेज होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की सीमाएं सील करने के तथा सीमाओं पर चौकसी बढाने के आदेश दिए है।
प्रदेश मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहे आतंरिक कलह ने इस बार एक विस्फोटक रूप ले लिया है । विधायको की खरीद-फरोख्त को लेकर एसओजी द्वारा कल शाम एफआईआर दर्ज करने और त्वरित कार्यवाही करते हुए अजमेर जाला के ब्यावर से भाजपा उधोग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा नेता बरथ मालानी तथा उदयपुर के रामपुरा से अशोक चौहान के हिरासत मे लेकर पूछताछ करने और एसीबी द्वारा तीन निर्दलीय विधायकों को अन्य विधायको को प्रलोभन देने के आरोप मे संदेह के दायरे मे लेथे हुए जांच करने के घटनाक्रम के साथ राज्य मे तेजी से सियासी भूचाल आ गया ।
सूत्रो के अनुसार मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री गहलोत को खुफिया तंत्र से मिली रिपोर्ट की भाजपा ने विधायकों की बाड़ेबंदी के लिए गुड़गांव और मानेसर में होटल तैयार (बुक) कर लिए है । इन होटलो मे कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित विधायकों को ठहराया जा सकता है । इस सूचना के बाद हरकत मे आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की सभी सीमाएं सील करने तथा सीमाओं पर चौकसी बढाने के आदेश दिए है जो तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए है ।
अपुष्ट सूत्रो के अनुसार प्रदेश के कुछ विधायकों को लेशजाने की चर्चा भी है । सरकार के कुछ मंत्रियों और विधायकों ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर चर्चा की है और मानेसर में एक होटल बुक होने के संकेत दिए ।