विधानसभा उप चुनाव-2021 – ऑनलाइन नामांकन कर सकते प्रत्याशी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर / मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन के दौरान चारों जिले के रिटर्निंग ऑफिसर पूर्ण सावधानी बरतें ताकि उम्मीदवारों को कोई परेशानी ना हो और तय समय में नामांकन संबंधी सभी कार्य पूर्ण किए जा सकें। गुप्ता सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उदयपुर, चूरू, राजसमंद और भीलवाड़ा जिले के रिटर्निंग अधिकारियों से नामांकन पत्र, संवीक्षा और नाम वापसी के दौरान बरती जाने वाली सूचनाओं से अधिकारियों को अवगत करा रहे थे।

 

गुप्ता ने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना को देखते हुए बिहार चुनाव के समय से ही ऑनलाइन नामांकन पत्र भरने की सुविधा दी है। प्रार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन (कार्यालय में जाकर) नामांकन पत्र भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य नहीं है, आयोग द्वारा दी गई सुविधा है। गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन पूरी तरह से त्रुटि रहित और समय को बचाने वाली प्रक्रिया है।

 

उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के सुविधा पोर्टल suvidha.eci.gov.in पर अपना इपिक नंबर डालते ही आवेदक से जुड़ी सभी जानकारी जैसे उम्र, पता, स्वत ही ऑनलाइन भर जाएंगे। इससे आवेदन में त्रुटि की आशंका कम रहती है। उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में आमजन को जानकारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रार्थी को किसी भी क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में नाम वापसी के बाद से और मतदान के 2 दिन पूर्व के मध्य तीन बार राज्य स्तरीय अखबार में प्रकाशित करवाना होगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम