विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से, विधायक दल की बैठक में कांग्रेस बनाएगी रणनीति

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File Photo _ Rajasthan Vidhan Sabha

Jaipur News। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होगा। यह 15वीं विधानसभा का छठां सत्र है, जो बजट सत्र के रूप में बुलाया गया है। सत्ताधारी दल कांग्रेस इसे लेकर विशेष तैयारियों में जुटी है। जनता को राजस्थान बजट 2021 के जरिए राहत देने, कांग्रेस के सभी गुटों को विधानसभा में एकजुट रखने और विपक्षी दल भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक में रणनीति बनाएगी।

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 10 फरवरी शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायकों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति तैयार करेगी। बैठक में किसान आंदोलन के साथ ही बीजेपी को अपने तर्कों से रोकने और सदन की कार्यवाही में एकजुटता दिखाने पर फोकस किया जाएगा। विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस पार्टी ने व्हिप जारी नहीं किया है, लेकिन बैठक में सभी कांग्रेस विधायकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कह दिया गया है।

विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले सत्र में ही साफ कर दिया कि सभी कांग्रेस के विधायक एकजुट हैं। यही प्रदर्शन इस बार भी विधानसभा में कांग्रेस विधायक करेंगे। इस बार विधानसभा में स्पीकर सीपी जोशी ने विशेष व्यवस्था की है, जिसके तहत विधानसभा में स्कैनर लगाए गए हैं। स्कैनर में विधायकों के चेहरे और फिंगर के निशान स्कैन कर लिए गए हैं। इस कारण केवल विधायक ही विधानसभा की गैलेरी में प्रवेश कर सकेंगे। अक्सर यह शिकायत मिलती रही है कि विधायकों के साथ आने वाले लोग भी गैलेरी में अनावश्यक प्रवेश करते थे। ऐसे में अब जिसे जिस स्थान का पास जारी हुआ है, उसे वहीं तक प्रवेश दिया जाएगा।

बजट सत्र 2021 कोरोना गाइडलाइन की पालना में आहूत होगा, जिसमें विधायकों की बैठक व्यवस्था 1 सीट छोडक़र एक सीट रहेगी। विधानसभा में इस बार प्रश्नकाल और शून्यकाल भी होंगे। राजस्थान विधानसभा के सत्र को लेकर अब तक विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े 1683 सवाल लगाए हैं। इन सवालों के जरिए विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाएंगे, वहीं विपक्षी दल भाजपा इन्हीं सवालों के जरिए सत्ताधारी दल कांग्रेस को घेरने का प्रयास करेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम