विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने खुद खेद प्रकट कर रद्द किया भाजपा विधायक मदन दिलावर का निलम्बन

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
फाइल फ़ोटो - मदन दिलावर

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के आग्रह पर अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने भाजपा विधायक मदन दिलावर का निलम्बन रद्द कर दिया। विधानसभा में शून्‍य काल की कार्यवाही शुरू होने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने फोन टैपिंग प्रकरण पर अपनी बात रखने से पहले इस भाजपा विधायक मदन दिलावर का निलम्बन रद्द करने का प्रस्‍ताव रखा। उन्होंने यह भी कहा कि दिलावर अति उत्तेजना में इस तरह का व्यवहार कर गए थे।

संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने इसके लिए प्रस्ताव रखा तथा कहा कि दिलावर को सदन में किए गए कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। तब विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने खुद खड़े होकर उनकी तरफ से खेद प्रकट किया। इसके बाद विधायक दिलावर का सात दिवसीय निलम्बन रद्द कर दिया गया।

गौरतलब है कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा की ओर से की जा रही चर्चा के दौरान विधायक दिलावर ने उनके पास जाकर आपत्ति जनक टिप्‍पणी की थी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने विधायक दिलावर को सदन से सात दिन के लिए निलम्बित कर दिया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम