पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, कोर्ट ने सरगना ऋषिराज मीणा सहित पांच आरोपितयों को भेजा जेल
इस गिरोह ने सेन्ट्रल आईजी की टवेरा की थी चोरी
जयपुर। क्राईम ब्रांच व ज्योति नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में अए पांच अंतरराज्यीय वाहन चोरों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने इस गिरोह के मुख्य सरगना सतिह पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य तीन बदमाशों को मोती डूंगरी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। जिन्होंने सेंट्रल आईबी के आईजी केसी मीना की टवेरा 15 मई को मोतीडूंगरी थाना इलाके में स्थित मुख्य सचिव बंगले के समीप से चुराई थी।
गौरतलब है कि अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर ऋषीराज मीणा उर्फ ऋषीकेश (30) सवाई माधोपुर हाल महेश नगर , अरविन्द राजूभाई पटेल (38) निवासी गुजरात, रामसिंह (28) निवासी दूदू जिला जयपुर , राजपाल उर्फ रामकेश मीणा (27) निवाी तूंगा, जिला जयपुर व चैन सिंह(40) निवासी गांवडोगरी दूदू जिला जयपुर ,अतीक महबूब (35) निवासी नूरी नगर इन्दौर हाल गोरेगांव,मुम्बई वेस्ट , रूपेश मालविय (36) निवासी बड़वानी मध्यप्रदेश और शेख मुबिन (33) इन्दौर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया था। जिनमे से पांच बदमशों को श्ािनववार को जेल भेज चुके है।
शातिर वाहन चोरों की गिरफ्तारी मामला

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment