जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बन्टी बैरवा (21) निवासी शिवदासपुरा हाल बंजारा बस्ती बगरू का रहने वाला है। आरोपित को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे का प्रयास में जुटी है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने यह बाइक थाना इलाके में स्थित नारायण पैराडाईज मैरीज गार्डन बड़ी रोड बगरू से चुराना स्वीकार किया है। वहीं आरोपित बन्टी बैरवा को 25 जून को डकैती की योजन बनाते अपने साथियों के साथ गिरफ्तार था। जिसने पूछताछ में 3 दर्जन से अधिक चोरी , चेन स्न्नेचिंग की वारदात को अन्जाम दिया था।