जयपुर
भाजपा भले ही विधानसभा चुनाव हार गई हो लेकिन निर्वमान मुख्यमंत्री वसुुंधरा राजे ने अशोक ्रगहलोत व सचिन पायलट के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर सियासी संदेश दिया।
राजे के मंच पर पहुंचते ही कांग्रेसियों ने स्वागत किया। अग्रिम पंक्ति में अतिथियों के रूप में बिहार के पूर्व सीएम जीनतराम माझी बैठे हुए थे। बाद में राजे के पास में आनंद शर्मा व पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाडिय़ा बैठे। समारोह में राजे का गजब का कॉन्फिडेंस नजर आया। वहीं अतिथि दीर्घा में निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और राजेन्द्र राठौड़ भी पहुंचे और गहलोत-पायलट को बधाई दी।
गौरतलब है कि 2013 में वसुंधरा राजे के शपथ समारोह में अशोक गहलोत ने पहुंचकर सभी का चौका दिया था। उस वक्त पीएम नरेन्द्र मोदी ने गहलोत को गले लगाया था।