पाली गैंगरेप पर वसुंधरा ने मांगा गहलोत का इस्तीफा

dainikreporters
file photo Vasundhara Raje
जयपुर
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पाली में गैंगरेप की घटना को गहलोत सरकार की नाकामी बताया है। उन्होंने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि थानागाजी गैंगरेप का मामला अभी तक पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ कि एक अन्य गैंगरेप का मामला सामने आ गया है। राजस्थान में ंहर दिन करीब 12 घटनाएं बलात्कार की हो रही है। सरकार के 5 माह के कार्यकाल में अपराध 26 प्रतिशत बढ़ गए है।
राजे ने कहा है कि लोगों को सरकार कहीं दिखाई नहीं दे रही है। सरकार के मंत्री इस्तीफा दे रहे है। विधायक अपनी सरकार के खिलाफ  आमरण अनशन पर बैठ रहे है। गहलोत अपने मंत्रियों और विधायकों तक का विश्वास खो चुके है। ऐसे में गहलोत को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
जब से प्रदेश में गहलोत सरकार बनी है, सबसे ज्यादा जुल्म बेटियों के साथ हुआ है। अखबारों में हर दिन दुष्कर्म की खबरें हर बेटी की मां को बैचेन कर देती है। प्रदेश में जिधर देखो उधर अराजकता का माहौल बन गया है। सरकार के मंत्री कह रहे है कि अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं।