वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उनका जीवन जन-जन तक पहुंचाया जाएगा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jaipur News । भगवान वाल्मीकि की जयंती (31 अक्टूबर) के अवसर पर हिन्दू समाज  के सभी घरों- प्रतिष्ठानों  पर  वाल्मीकि का पूजन हो,  इस उद्देश्य  से सोमवार को श्री गंगानगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांतरंजन,  क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम  संघचालक चिमनलाल एवं  प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार ने वाल्मीकि के चित्र का विमोचन किया गया।

गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में लगभग पंद्रह हजार पोस्टर छपवाकर घर घर बिक्री किए जाएंगें। दोनों जिलों के प्रत्येक गांव में भगवान वाल्मीकि का पूजन ,रामायण ग्रंथ के साथ कराने की योजना बनी है। संघ के स्वयंसेवक 31 अक्टूबर को अपने घर पर ही कुटुंब शाखा लगाकर पूजन के साथ साथ वाल्मीकिजी का जीवन परिचय भी परिवारों में देंगे।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र हिन्दू समाज के सामने रखने वाले ऐसे दिव्य महापुरुष, त्रिकालदृष्टा, सामाजिक समरसता के प्रणेता, भगवान वाल्मीकि के कारण ही आज समाज भगवान  राम के आदर्शों को आत्मसात कर रहा है। सीता माता को तीनों लोकों में पवित्र , सती एवं पतिव्रता बताकर स्त्री अस्मिता की रक्षा करने वाले ऐसे भगवान वाल्मिकी जी ही थे। अतः  सभी शरतपूर्णिमा को भगवान वाल्मीकि जी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनायें।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम