उपचुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत दस प्रतिशत बढ़ा-डोटासरा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
File phot -govind singh dotasar

Jaipur । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि उनकी कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद तीन उपचुनावों में पार्टी के वोट में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी सरकार के सुशासन और जनता में कांग्रेस की लोकप्रियता का परिचायक है।

श्री डोटासरा ने उपचुनाव परिणाम के बाद आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि जनता ने पार्टी और सरकार पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसे हम कभी कमजोर नहीं पड़ने देंगे।
उन्होने बताया कि वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के समय पार्टी ने सुजानगढ में 45़ 60, सहाडा में 37़ 50 एवं राजसमंद में 40 प्रतिशत मत हासिल किये थे जबकि इस उपचुनाव में सुजानगढ़ में उनकी पार्टी को मिले मतों का प्रतिशत बढ़कर 49़ 30 पहुंच गया। इसी तरह सहाडा में 58़ 20 एवं राजसमंद में 46़ 20 प्रतिशत तक पहुंच गया।

उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के समय इन तीनों सीटों पर कांग्रेस ने 41 प्रतिशत वोट हासिल किया जबकि उपचुनाव में यह बढ़कर 51 प्रतिशत हो गया। इस प्रकार पार्टी के वोट में दस प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम