
जयपुर। राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा कल जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। यशवंत सिन्हा कल शाम 4 बजे जयपुर आ सकते हैं। यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के जयपुर दौरे के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल शाम विधायक दल की बैठक बुलाई है, जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क में शाम 7 बजे से होने वाली इस बैठक में कांग्रेस, निर्दलीय और समर्थित विधायक शामिल होंगे।
इसके अलावा बीटीपी और माकपा के विधायकों को भी बैठक में बुलाया गया है। जानकारों की माने तो यशवंत सिन्हा बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधायकों के साथ राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही सभी विधायकों से वन टू वन भी मुलाकात करके समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करेंगे।
चर्चा है कि गहलोत यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के सम्मान में होटल में ही विधायकों को डिनर भी देंगे। दरअसल यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा नामांकन दाखिल करने के बाद लगातार अलग-अलग प्रदेशों में जाकर विपक्ष के नेताओं और विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं।
इससे पहले यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने हाल ही में जब दिल्ली में अपना नामांकन दाखिल किया था तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेता उनके नामांकन में भी शामिल हुए थे। वहीं राजस्थान कांग्रेस के भी 50 से ज्यादा विधायक उनके प्रस्तावक बने थे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए ने जहां पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।