पुराने वीडियो को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया शेयर, मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने उठाए सवाल 

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर। राजधानी जयपुर में सर तन से जुदा करने की धमकी देने वाला वीडियो और पोस्टर अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर करके केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विवादों में आ गए हैं ।दरअसल यह वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है और इस वीडियो में धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी हो चुकी है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री पर सवाल खड़े किए।

लोकेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि केंद्रीय मंत्री जी आपसे आग्रह है कि पहले आपकी मिट्टी का प्रकार बताने का कष्ट करें ताकि प्रदेश की जनता ये जान सके कि वो कौनसी मिट्टी है जो बार-बार पुराने वीडियोज को यहां शेयर करती है। उसकी मंशा क्या है, जिसे प्रदेश में अमन-चैन-शांति से कोई वास्ता नहीं है।

लोकेश शर्मा ने कहा कि ये वीडियो अप्रेल 2021 का है और तत्कालीन समय में पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई थी।पूर्व में भी आपने इसी प्रकार किया था और आज भी इस पुराने वीडियो को शेयर करने के पीछे की आपकी मंशा पता चलनी चाहिए। 

बार-बार मुख्यमंत्री जी के लिए जिस भाषा का उपयोग लेते हैं वो आपको शोभा नहीं देती।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज आपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा की गहलोत जी आप किस मिट्टी के बने हैं? राजधानी जयपुर में सर तन से जुदा करने की धमकी पोस्टर लगाकर खुलेआम दी जा रही है और पुलिस का कहीं अता पता नहीं।

गौरतलब है कि बीते माह उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद हत्यारों ने वीडियो वायरल करके देशभर में सनसनी फैला दी थी। वही भड़काऊ भाषण देने के मामले में भी राजस्थान पुलिस में कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/