यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का बयान, गलत काम कर रहे संघ पृष्ठभूमि के कर्मचारियों के हो तबादले

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

जयपुर। हाल ही में कैबिनेट बैठक के दौरान शिक्षा विभाग में संघ पृष्ठभूमि के तबादलों की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री बीड़ी कला से भिड़ने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एक बार फिर अपनी इस मांग को दोहराया है। शांति धारीवाल ने कहा कि गलत काम करने वाले संघ पृष्ठभूमि के कर्मचारियों के तबादले होने चाहिए। धारीवाल ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए धारीवाल ने कहा कि लंबे समय से एक ही जगह टिके ऐसे कर्मचारियों के तबादले होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह रहे कि उनको गिरफ्तार करो या उनको बर्खास्त करो आरएसएस विचारधारा के जो लोग लंबे समय से एक ही जगह जमे बैठे हैं, वह गलत काम कर रहे हैं। उनका वहां से तबादला किया जाए।

सब को आरक्षण मांगने का हक

माली समाज की ओर से नेशनल हाईवे 21 पर अलग से आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे धरने पर धारीवाल ने कहा कि आरक्षण की मांग उठाना सबका हक है। सरकार के पास जो भी प्रस्ताव आएगा उस पर विधिक रुप से परीक्षण कर फैसला लिया जाएगा। आंदोलनकारियों से वार्ता करने के प्रयास जारी है।

पूछताछ के नाम पर राहुल गांधी का शोषण कर रही है ईडी

इधर राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन ईडी की पूछताछ को लेकर भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सवाल खड़े किए।
धारीवाल ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस हर तरह की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। राहुल गांधी को गलत फंसाया जा रहा है। उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कांग्रेस को दबाया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं होगा। ईडी के छापों पर धारीवाल ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग पहले भी होता रहा है। वर्ष 1977 से 1980 के बीच भी नेताओं पर खूब छापेमारी की गई। इस बार भी इन एजेंसियों के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है केंद्र सरकार की इन नीतियों के विरोध में आम जनता भी विरोध करेगी।

पीसीसी मुख्यालय में की जनसुनवाई

इससे पहले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11:30 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने नगरीय विकास विभाग से जुड़े मामलों को लेकर जनसुनवाई की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जन की समस्याओं के निस्तारण करने का प्रयास किया। प्रदेश कांग्रेस की जनसुनवाई में आज तकरीबन 200 से ज्यादा लोग पहुंचे थे जिनमें पट्टे प्रकरण से जुड़े मामले ज्यादा थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/