
जयपुर/ राजस्थान के उदयपुर अहमदाबाद मार्ग पर 3 दिन पहले रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट कर बड़ी घटना की साजिश का खुलासा अभी हो भी नहीं पाया कि आज डूंगरपुर जिले मैं नदी में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है इस सामग्री के नदी में पड़े होने की सूचना पर आला पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई और पूरी टीम मौके पर पहुंची और विस्फोटक सामग्री को जब तक कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस सूत्रों के अनुसार डूंगरपुर के आसपुर से 10 किलोमीटर दूर भबराना गांव में स्थित सोम नदी पर बने पुल के पास आज ग्रामीणों ने नदी में 8-10 कट्टे पडे देखें ग्रामीणों को शक होने पर उन्होंने नदी में कटे पड़े होने की सूचना तत्काल संबंधित
थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही आसपुर थाना प्रभारी और आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और नदी से कट्टों को बाहर निकाला और जब उन्हें खोला गया तो पुलिस अधिकारी कट्टा में भरी सामग्री देखकर हतप्रभ रह गए ।
क्योंकि कट्टो में विस्फोटक सामग्री जिलेटिन छड़े भरी हुई थी पुलिस ने इनको ज़ब्त कर लिया है जिलेटिन की छड़े जिस पैकेट में रखी हुई थी उस पर राजस्थान का पता लिखा हुआ था लेकिन पैकेट के गिला हो जाने की वजह से उस पर लगा हुआ रेपर फट जाने से स्पष्ट पढ़ने में नहीं आ रहा है कि यह कहां से आई और यहां किसने फेंकी किसने मंगाई ऐसे सवाल है जो अनसुलझे हुए हैं?
यह जिलेटिन की छडें इतनी पावरफुल होती है कि करीब 200 वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र को बर्बाद कर सकती है हालांकि इसे भी विस्फोट करने के लिए डेटोनेटर की भी जरूरत होती है अक्सर नक्सली जिलेटिन छड़ों का विस्फोट करने में उपयोग लेते हैं।