
जयपुर/ लेक सिटी उदयपुर में कन्हैया लाल साहू टेलर की तालिबानी ढंग से की गई हत्या कांड के मामले में रेंज के आईजी और उदयपुर के एसपी के बाद आप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित 4 और पर गाज गिरी है । सरकार ने एसपी सहित 4 जनों को और सस्पेंड कर दिया है।
विदित है कि इस घटनाक्रम के बाद उदयपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौरा समाप्त कर जयपुर पहुंचते ही उदयपुर रेंज के आईजी हिंगलाज दान और उदयपुर के एसपी मनोज कुमार को वहां से हटाते हुए तबादला कर दिया और कल देर रात इसी मामले में शक्ति दिखाते हुए ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ASP) अशोक कुमार मीणा त था दो डिप्टी एसपी (DYSP) जितेंद्र आज से लिया और जरनैल सिंह तथा सूरजपोल थाने के सीआई को सस्पेंड कर दिया है।
4 RPS बदले
ADG अनिल पालीवाल ने जारी किए आदेश, उदयपुर में पुलिस महकमे में नई नियुक्तियां, भूपेन्द्र होंगे गिरवा CO, शिप्रा राजावत होंगी CO उदयपुर पूर्व, तपेंद्र मीना CO उदयपुर वेस्ट, धर्मेंद्र गिला चित्तौड़गढ़ के भदेसर CO