जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस से वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यो को धरदबोचा । वही पुलिस ने इनके पास से देशी कट्टा , कारतूस , मास्टर चाबी समेत चौपहिया वाहन बरामद किये हैं।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक गुप्ता ने बताया कि कैलाश मीणा उर्फ काडूराम (35) निवासी दौसा और भगवान सहाय उर्फ रामेश्वर जॉगिड (40) निवासी अलवर हाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। कैलाश मीणा उर्फ काडूराम दौसा सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। थानाधिकारी कैलाश जिन्दल बदमाशों ने विश्वकर्मा थाना इलाके मे देर रात वीकेआई रोड नम्बर सत्रह पर सडक किनारे खडी एक जीप को चोर चुराकर ले गए थे ।
लेकिन जीप में लगे जीपीएस सिस्टम के चलते वाहन मालिक को इसका पता लग गया और उसने घटना की जानकारी पुलिस को दे अपने कुछ साथियो के साथ दूसरे वाहन से वाहन चोरो का पीछा किया। पुलिस की नाकाबंदी देखकर चोर दूसरे मार्ग से भागने लगे तो वाहन मालिक ने अपना वाहन चोरों के आगे लगा दिया।
इस पर चोरों ने उन पर दो-तीन फायर कर दिए फायरिंग में वाहन मालिक विक्रम के साथी मुकेश, मंगल व नरेंद्र घायल हो गए। वही मुकेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। कंट्रोल रूम से जीपीएस सिस्टम की लोकेशन के आधार पर जमवारामगढ थाना पुलिस ने वाहन चोरों का पीछा किया लेकिन चोर पुलिस को चकमा देकर चैनपुरा, चांवडिया, काकरडा होते हुए दौसा की तरफ भाग निकले।
जमवारामगढ थाना पुलिस की सूचना पर दौसा सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर चोरों का पीछा किया। इस पर मोडा बालाजी के पास चोरो ने पुलिस पर दो फायर किए । पुलिस ने पीछा कर एक स्थान पर चोरों के वाहन के आगे गाडी लगा दी और चोरों को दबोच कर जीप जब्त कर ली।
पूछताछ में सामने आया कि वाहन चोर भगवान सहाय अपने साथियों के साथ मिलकर विशेष तौर से पुलिस व अन्य अधिकारियों के वाहन चोरी करते है। वाहन चोरी के लिए हर बार वह अपने साथी बदल लेता है। कैलाश मीणा उर्फ काडूराम व भगवान सहाय के खिलाफ वाहन चोरी, मारपीट सहित अन्य धाराओं के करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।