दो तस्कर गिरफ्तार ,एक सौ अस्सी किलो अवैध अफीम डोडा-पोस्त पकड़ा 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News। पुलिस मुख्यालय की क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी काईम ब्रांच) ने चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना इलाके में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक खेत में छापेमारी की और वहां से 9 कट्टों में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त जब्त किया गया, जिसका वजन 180 किलो 500 ग्राम किलो था। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना इलाके में स्थित मेडीखेडा गांव में शिवपुरा फाटक से चौगावडी जाने वाले रास्ते पर खेत पर अवैध मादक पदार्थ रखे हुए है।

जिस पर पुलिस गंगरार थाना पुलिस की मदद से खेत पर दबिश दी गई। जहां पर 9 कट्टों में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त पाया गया।

कार्रवाई में 180 किलो 500 ग्राम पाया जाने पर मादक पदार्थ को जब्त कर तस्कर सुरेश जाट निवासी पीपलिया कलां गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ व सत्यनारायण जाट निवासी शिवपुरा गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है।

महानिरीक्षक पुलिस (अपराध शाखा) राजस्थान जयपुर विजय कुमार सिंह ने बताया कि क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) की टीम द्वारा सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों की विरूद्ध बडी कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ गंगरार थाना जिला चित्तौड़गढ़ में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपितों से खरीद फरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम