पुतला दहन में बीच सडक पर भिडे कांग्रेस के दो दिग्गज

जयपुर। पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि को लेकर शुक्रवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का न्यू गेट पर केंद्र सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर न्यू गेट पर पुतला दहन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के लडाके आमने-सामने आ गए। पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल और अमीन कागजी आमने सामने हो गये। ज्योति शब्दों के तीर चलाती रहीं और अमीन कागज़ी हंसते रहे। पुतला दहन का समय 11 बजे का रखा गया था। ज्योति खंडेलवाल करीब 10 मिनट देरी से पहुँची। जब वे पहुंची तब तक पुतला दहन का प्रोग्राम अमीन कागज़ी के समर्थकों ने कर दिया था।

https://youtu.be/yhsC8Ib18gs

जैसे ही पूर्व महापौर को कार्यक्रम होने की जानकारी मिली तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अमीन कागज़ी की ओर इशारा करते हुए कहा: मैं तो आगे बढ़ जाऊंगी, तुम यही रह जाओगे समझे। जहां मैं पहुंच गयी हूं, वहां तुम कभी भी नहीं पहुंच सकते। आपसे बड़ा कद है मेरा। इसी क्षेत्र में रहती हूं और पदाधिकारी भी हूं। इस दौरान अमीन कागज़ी सिर्फ मुस्कुराते रहे।