
नीमच। अवैध शराबके खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत जीरन पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए एक फ ोर्ड फि गो गाडी में से 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ ही दो आरोपियों को धरदबोचा।
जीरन पुलिस थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि आरोपी फ ाफ ीद पिता अब्दुल हमिद ( 22) मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा व शाहरुख पिता जाकिर खान ( 20 )निवासी कच्ची बस्ती निम्बाहेड़ा राजस्थान को एक फ ोर्ड फि गो कार से 6 पेटी शराब ले जाते हुए जीरन क्षेत्र के चल्दु गांव के नजदीक गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी राजस्थान निम्बाहेड़ा से शराब लेकर नीमच से होते हुए मंदसौर की तरफ जा रहे थे जिस दौरान पुलिस ने मुखबीर की इतला पर दोनों आरोपियों से शराब की पेटिया जप्त करके आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है ।