जयपुर। विद्याधर नगर पुलिस ने नकबजनी के आरोप में दो बालअपचारियों को निरूद्ध करके पूछताछ के बाद दोनों बालकों को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि पीडित विजय राजवानी ने थाने में 27 अगस्त को थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी दुकान में कोई अज्ञात चोर छत के रास्ते रात्रि मे दुकान मे घुस कर हजारों रुपए की नकदी सहित क्रेडिट कार्ड एवं ड्राईविंग लाईसेन्स चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुट गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके में स्थित अंबाबाडी शापिंग सेंटर से कच्ची बस्ती की तरफ फौजी नगर कच्ची बस्ती के पीछे दो बच्चें आपस में रुपए बांट रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जहां दो बच्चे आपस में झगडा करते हुए मिले। जिनके पास एक कट्टे में 200-200 व 20 रुपए के नोटो का छोटा ढेर था। बच्चों से पूछताछ की तो यह रुपए ओम साई फ्रुट भण्डार अम्बाबाडी सब्जी मंडी विधाधर नगर से चोरी करना बताया। उन के पास मिले साढे 26 हजार रुपए व कोटक महिन्द्रा क्रेडिट कार्ड सहित ड्राईविंग लाईसेंस को जब्त किया।