मंगलवार का दिन सबसे गर्म रहा , भीषण गर्मी Read More »
जयपुर। मंगलवार का दिन सबसे गर्म रहा। पारा भी 45 डिग्री पहुंच गया। गर्मी के तीखे तेवरों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। दोपहर चढ़ने के साथ ही रोड सूने होने लगे और दोपहर तक तो रोड खाली दिखाई दिए। कमोबेश यही स्थिति राजस्थान के कई इलाकों में बनी रही। जयपुर में भी तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया। झुलसाने वाली गर्मी से बचने के लिए अधिकतर लोग दोपहर के समय घर पर या ऑफिस मेें रहने लगे हैं। पहले की तरह सड़कों पर चहलकदमी नहीं दिखाई दे रही। हाल यह है कि आग उगलते सूरज के डर से शहर के व्यस्ततम परकोटा इलाके में भी सन्नाटा सा पसरा दिखाई देता है।
वहीं आने वाले दिनों में भी तापमान के कम होने की कोई उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं
मिलेगी। वहीं जैसलमेर का तापमान 44 डिग्री, माउंट आबू में मिनिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं बूंदी में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो अभी राजस्थान का तापमान 40 से 44 डिग्री तक बने रहने की संभावना है। जयपुर के आसपास आसमान में हल्के बादल भी छाए रहेंगे, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। थार के रेगिस्तान सहित अधिक गर्मी वाले क्षेत्रों में इस बार तापमान पहले की अपेक्षा थोड़ा बढ़ जाएगा। इससे साफ है कि मारवाड़ के लोगों को इस बार पहले से भीषण गर्मी से निपटने को तैयार रहना होगा। यहां गर्म हवाएं चलने का भी अनुमान है।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022