आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हाई कोर्ट में अधिवक्ताओं का तिरंगा अभियान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर / आजादी के 75 वे स्वतंत्रता दिवस से पूर्व युवा अधिवक्ताओ ने आजादी को याद करते हुए लोगों को प्रेरित किया।अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद,भारत के प्रदेश कार्यालय जयपुर में अधिवक्ताओ ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा फहराया। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के प्रदेशाध्यक्ष एवं राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के जॉइंट लाईब्रेरी सचिव अधिवक्ता हितेष बागड़ी ने बताया कि पूरे राजस्थान के सभी अधिवक्ताओ ने आजादी के 75 वे स्वतंत्रता दिवस को लेकर काफी उत्साह है.

जिसके तहत अमृत महोत्सव तिरंगा मेरी जान देश की शान कार्यक्रम मनाया गया।जिसमें देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया एवं आगन्तुकों को निशुल्क झण्डा देकर उनसे हर घर झण्डा फहराये जानी की ख़ुशी जाहिर की।आसपास के क्षेत्रों में भी झंडे वितरित किये गए। 75 वे स्वतंत्रता दिवस को लेकर युवा अधिवक्ताओ में काफी उत्साह है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेवक गुप्त एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुषमा पारीक ने भी अमृत महोत्सव कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में अंकित गुप्ता,विष्णु खंडेलवाल, त्रिभुवन जांगिड़,ओम प्रकाश जांगिड़,विकास चौधरी, दर्शन श्री वर्मा, मो.आरिफ,नदीम मज़ाहिर,यशराज पारीक,आनन्द मीणा, रोहित बैरवा,हरेन्द्र निर्मल, मुकेश मीणा इत्यादि अधिवक्ताओ ने कार्यक्रम भाग किया। सभी ने वंदे मातरम के नारे लगाए। एक दूसरे का लड्डू खिलाकर ख़ुशी जाहिर की। सभी 15 अगस्त को न्यायालय परिसर में झण्डा उत्सव में शामिल होंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम