ट्रायल के बहाने स्कूटी चुराकर भागा बदमाश गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । जालूपुरा थाना पुलिस ने ट्रायल के बहाने स्कूटी चुराकर भागे बदमाश को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जांच-अधिकारी एसआई मंजू तंवर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित महावीर कुमार सोनी उर्फ़ प्रदीप हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, टोंक का रहने वाला है, जोकि पहले जयपुर में तीन अलग-अलग जगहों पर रहता था। आरोपित शातिर किस्म का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित पूर्व में जयपुर में नगीनों का काम करता था, जिसकी वजह से वह परिवादी परवेज के संपर्क में आया। आरोपित ने एक अक्टूबर को परवेज से उसकी स्कूटी खरीदी और नाम कराने के लिए इलाके स्थित एक टाइपिंग की दुकान पर पहुंचा। इसके बाद ट्रायल के बहाने महावीर स्कूटी लेकर फरार हो गया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर रविवार शाम को आरोपित को गिरफ्तार कर चुराई गई स्कूटी बरामद कर ली गई।


चोरी के गहने खरीदने के मामले में आरोपित दंपति गिरफ्तार

इधर बजाज नगर थाना पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने के मामले में आरोपित दंपति को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि  आरोपित गंगा उर्फ सूरज (32) व उसकी पत्नी दीपा (28) रघुनाथ कॉलोनी झोटवाडा को गिरफ्तार किया गया है। विवेक बिहार बजाज नगर निवासी विजेन्द्र कुमार मीना के यहां 10 अक्टूबर को चोरी हुई थी। जिसके यहां से चोरी गए गहनों को आरोपित दंपति ने खरीदा था। पुलिस ने मामले में चोरी का माल खरीदने वाले दंपति गंगा व उसकी पत्नी दीपा को गिरफ्तार किया है।​हिन्दुस्थान समाचा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम