ट्रांसपोटर्स एवं वाहन मालिकों ने अगर इस काम को नही किया तो, परिवहन विभाग करेगा अब वाहनों को सीज़

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर। परिवहन विभाग की ओर से अब पंजीकृत भार वाहनों का वित्तीय वर्ष 2021-22 का अग्रिम कर जमा नहीं कराने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (आरटीओ) जयपुर राकेश शर्मा ने बताया कि जयपुर में अग्रिम कर जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 रखी गयी थी। इसके बावजूद संचालकों ने अभी तक कर नहीं जमा कराया है। इससे चलते अब आरटीओ जयपुर के 18 उड़नदस्तों की ओर से वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि जयपुर को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जो राजस्व लक्ष्य दिया गया था, उसे हासिल करने के लिए पुरजोर प्रयास किये जा रहे है। राजस्व प्राप्ति के लिए विभाग की समस्त टीमें फील्ड में ट्रांसपोटर्स एवं वाहन मालिकों से संपर्क साध रही है।

शर्मा ने बताया कि अग्रिम कर जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मार्च के बाद अब टैक्स जमा करवाने पर 1.5 प्रतिशत की दर से शास्ति भी लागू होगी। इसके बाद 31 मार्च 2021 के बाद राजस्थान मोटर वाहन कराधान नियम-32 के अंतर्गत प्रशमन राशि भी आरोपित की जाएगी। यह कर के बराबर तक हो सकती है। उन्होंने बताया कि समस्त प्रकार का कर जमा करवाने के लिए विभाग की ओर से अतिरिक्त काउन्टर ट्रांसपोर्ट नगर एवं गजसिंहपुरा में भी खोले गये है। ये काउंटर मार्च माह में राजकीय अवकाश के दिन भी कार्यरत रहेगें। इसके अलावा वाहन संचालक ऑनलाइन भी राशि जमा करा सकता है।

साथ ही विभाग की ओर से एमनेस्टी योजनान्तर्गत मार्च 2021 तक बकाया कर जमा करवाने वाले वाहनों के समस्त ब्याज एवं शास्ति पर 100 प्रतिशत की छूट दी गई है। अर्थात् अब वाहन स्वामी को सिर्फ बकाया मूल टैक्स ही जमा करवाना है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि जो वाहन नष्ट हो चुके है, उन पर नष्ट होने की दिनांक तक का बकाया कर जमा करवाने पर समस्त पैनल्टी की छूट दिए जाने का प्रावधान है। यह छूट 31 मार्च 2021 तक बकाया कर जमा कराने पर देय है। इस छूट के साथ ही खनिज विभाग की ओर से जारी ई-रवन्ना के आधार पर जिन वाहनों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है, उन पर लगे जुर्माना पर 75 प्रतिशत से 95 प्रतिशत तक की छूट दी गई है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम