शिक्षकों के तबादले उचित समय आने पर होंगे, 19 हजार रिक्त पदो पर होगी भर्ती – डोटासरा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur News । राजस्थान की शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Minister of State for Education Govind Singh Dotasara) ने कहा है कि कोरोना के कारण शिक्षकों के तबादले (teachers transferred) की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी लेकिन इसका निर्णय उचित समय आने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से विचार-विमर्श करके किया जाएगा और विभाग में 19000 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।

डोडा सराय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त जानकारी उन्होंने स्कूल खोले जाने के संबंध में एक सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल स्कूल खोले जाने की कोई संभावना नहीं है हम बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकते इस बारे में 7 बार सोचेंगे और जब लगेगा कि बच्चा सुरक्षित है तभी स्कूल खोले जाएंगे।

इतना सारा ने कहा कि विभाग के अधिकारियों शिक्षकों और कर्मचारियों के परीक्षण के कारण ही केंद्र सरकार द्वारा इस महीने स्कूल एजुकेशन के लिए जारी हुई परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2019-20 मे राजस्थान को ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ ।। डोटासरा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020- 21 में विभाग को आवंटित बजट का लगभग 74% उपयोग कर लिया गया है जो राज्य मैं पहली बार ऐसा हुआ पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस साल 20% का इजाफा बजट में कोविड-19 के कारण भी हुआ है।

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार ने हमारी प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि स्कूलों में लाइब्रेरी ले कक्षा कक्षों की कमी को दूर करने के लिए नाबार्ड के माध्यम से ऋण लिया जाएगा और करीब 400 करोड रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है डोटासरा ने कहा कि शिक्षा विभाग में 19000 रिक्तियों पर जल्दी भर्तियां निकाली जाएगी इसके लिए विभिन्न स्तर पर मंथन जारी है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम