भरतपुर (राजेन्द्र जती ) । विधानसभा चुनाव में अभी टाइम है लेकिन इन विधानसभा चुनावों के को नजदीक देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अभी से सक्रिय हो गए हैं मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने को लेकर बूथ लेवल एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू गया है इसी को लेकर शुक्रवार को निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले घर घर भ्रमण भ्रमण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों का विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण शिविर मास्टर आदित्येंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी भरतपुर पुष्कर मित्तल ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर 1 जून से 15 जून के मध्य द्वितीय विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाग संख्या 1 से 100 तक मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण शिविर आज सुबह 10 से 11.30 बजे तक भाग संख्या 101 से 234 तक के बूथ लेवल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत शेष रहे पात्र मतदाता तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए समस्त बीएलओ द्वारा अपने अपने क्षेत्र में घर घर भ्रमण कर कर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ेंगे उसके बाद यह पूरी लिस्ट बनकर तैयार हो जाएगी उसके बाद भरतपुर जिले में कितने मतदाता हैं उसकी सूची भी बनकर तैयार हो जाएगी। प्रशिक्षण में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी पुष्कर मित्तल ने ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 के द्वितीय चरण के तहत 1 से 15 जून तक घर-घर अभियान चलाये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान क्षेत्रों में दिव्यांगजनों का सर्वे कर उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी करेंगे साथ ही यदि मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज हो तो उसकी निःशक्तता की पहचान दर्ज करेंगे। प्रशिक्षण
में बताया कि लिंगानुपात के अनुपात में महिला मतदाताओं के नाम कम दर्ज होने की स्थिति में महिला मतदाताओं के नाम प्राथमिकता से मतदाता सूची में दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि समस्त बीएलओ ऐसे मतदाता जिन्होंने 1 जनवरी 2000 में अर्हता प्राप्त की है एवं अभी तक पंजीकरण नहीं किया है उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्राप्त करें तथा 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले भावी मतदाताओं से आवेदन प्राप्त कर बीएलओ के पास रखने के लिए निर्देशित किया है क्यांेकि विधानसभा चुनाव 2018 केतत्काल पश्चात मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जाना है इसके साथ ही घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों में सुधार करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईआरओ नेट के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया तथा समस्त बीएलओ को बीएलओ एप के माध्यम से समस्त
फार्मों की फीडींग करने तथा त्रुटियों के निस्तारण के संबंध में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में अनुपस्थित पर्यवेक्षकों एवं बीएलओ को नोटिस भी
जारी किये गये।