राजस्थान की राजनीति में कल का दिन महत्वपूर्ण, कांग्रेस विधायकों की बुलाई आपात बैठक, कुछ मंत्रियों से लिए जा सकते इस्तीफे

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News।राजस्थान की कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की सरकार के लिए कल का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है आलाकमान के संकेत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेश के सभी विधायकों की आपात बैठक बुलाई है।

इस बैठक में आगामी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कुछ मंत्रियों से जीते भी मांगे जा सकते हैं ।

मंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई को अब कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसे समाप्त करने का पूरी तरह से मानस बना लिया है और इसी के तहत सोनिया और राहुल के दूत के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा राजस्थान के प्रभारी अजय माकन आज रात जयपुर पहुंचने वाले हैं।

कल सवेरे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर आलाकमान के निर्णय से मुख्यमंत्री गहलोत को अवगत करा उसे क्रियान्वित करने के लिए इशारा कर सकते हैं।

वेणुगोपाल और माकन के इस आपात दौरे को लेकर आलाकमान से मिले दिशा निर्देश के बाद पीसीसी चीफ अर्थात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आनन-फानन में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों की आपात बैठक बुलाई है ।

इस बैठक में काँग्रेस संगठन के पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को राजस्थान के प्रभारी अजय माकन विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस आपात बैठक में अगले सप्ताह होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के बारे में चर्चा करने के साथ ही आलाकमान से मिले निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए क्रियान्वयन की बात की जाएगी और इसी के तहत इस बैठक में गहलोत सरकार के कुछ मंत्रियों को अपने पद से इस्तीफा देने के संकेत भी दिए जा सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार में पायलट गुट से तीन कैबिनेट मंत्री और राजनीतिक नियुक्तियों में बोर्ड और निगमों में चार महत्वपूर्ण पद तथा 3 से 4 विधायकों को संसदीय सचिव बनाए जाने की अटकलें और संभावनाएं हैं ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम