तीन शातिर साइबर ठग गिरफ्तार,पैमेंट गेटवे कंपनी का सर्वर हैक कर निकाली थे पांच लाख

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News। साइबर क्राईम थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए पैमेंट गेटवे कंपनी का सर्वर हैक कर पांच लाख से अधिक रुपये निकालने वाली गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने पांच लैपटॉप, सात मोबाइल और आधा दर्जन फर्जी सिम बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

साइबर थानाधिकारी सतपाल यादव ने बताया कि विभिन्न पैमेंट गेटवे कंपनी का सर्वर हैक कर पांच लाख 28 हजार रुपये निकालने वाले गिरोह के सांवर मल गुर्जर निवासी सिनोदिया जोबनेर जिला जयपुर हाल श्रीराम नगर खिरनी फाटक रोड झोटवाडा,राकेश कुमावत निवासी किशनगढ-रेनवाल जिला जयपुर हाल वैशाली नगर और गौरव कुमार निवासी आरा बिहार हाल निवासी गाजियाबाद (यूपी) को गिरफ्तार किया है।

जिनसे पुलिस ने पांच लैपटॉप,सात मोबाइल और आधा दर्जन फर्जी सिम बरामद की है। जांच पडताल में सामने आया कि आरोपित गौरव कुमार कम्प्युटर साइंस में बीएससी है तथा आरोपित राकेश बी टेक है दोनो आरोपित ही कम्प्युटर की गहन जानकारी रखते है।

जो विभिन्न साइटों के बग का फायदा उठाते है तथा उसके माध्यम से साइट को हैक कर उसमें से पैसे निकाल कर फर्जी पेटीएम खातों एवं बैंक खातों में ट्रांसफर करके कैश निकाल लेते है। इन्होंने हैकिंग की वारदाते गुगल, युट्यूब, टेलीग्राम ग्रुप से सिखी है।

इन लोगों ने विभिन्न टेलीग्राम व वाट्सएप ग्रुप बना रखे है, जिसके माध्यम से यह आपस में जानकारी का आदान-प्रदान करते है, उक्त ग्रुप मेंम्बरों पर पुलिस की निगरानी जारी है।

आरोपितों द्वारा गरीब व अनपढ लोगों को लोन का झांसा देकर उनके नाम से फर्जी खाते खुलवाये जाकर और खाताधारकों के खाता संबधित किट (बैंक पासबुक, एटीएम इत्यादि) स्वयं के पास रख लेते थे तथा उक्त बैक खातो में साइबर अपराध की अवैध रकम जमा करवा लेते थे। आरोपितों ने इस गेट वे के अलावा विभिन्न बैटिंग साइट हैक करके भी उनसे पैसे निकाले है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.