जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने लॉटरी चलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है ।
पुलिस ने बताया कि लालाराम (56), हाकमसिंह (24) व अशोक (22) है और तीनों ही मुकुन्दपुरा रोड के रहने वाले है। जिन्होंने पीड़ित विनोद से प्रति माह एक हजार रुपए 42 माह तक जमा करवाने के बाद 60 हजार रुपए दे दिए जाएगे।
जिसके बाद पीड़ित सहित अन्य लोगों को लॉटरी चलाने के नाम पर अच्छा मुनाफा कमाने का सपना दिखा कर रुपए ऐठ लिए। समय पूरा होने के बाद जब रुपए नही दे दिए तो और टाल-मटौल करने लगे। इस धोखाधड़ी के चलते आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।