जयपुर( शिवशंकर छीपा)। गुलाबी नगरी में बढ़ती चोरी व नकबजनी की वारदातों में जयपुर वेस्ट पुलिस को बड़ी सफ लता मिली है । करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देकर 3 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है ।
डीसीपी वेस्ट अशोक गुप्ता ने बताया कि इलाके में बढ़ती चोरी व नकबजनी की वारदातों को लेकर पुलिस की विशेष टीमों ने चालानशुदा अपराधियों पर विशेष नजर रखी । जिस दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने चालानशुदा नकबजन नवीन जांगिड को पकडक़र पूछताछ की । पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ दर्जनों चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया है । पुलिस ने शातिर नकबजन नवीन जांगिड ,मनोज जांगिड और बाबूलाल कुमावत को गिरफ्तार किया है । उन्होंने बताया कि इन आरोपियों पर इससे पहले भी कई आपराधिक मामलें दर्ज है । ये आरोपी मौका पाकर घरेलू सामान के साथ ही ज्वैलरी व कीमती सामान भी चोरी कर ले जाते है । फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है । माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई और खुलासे हो सकते है ।