मुस्लिम भाइयों ने जामा मस्जिद में अदा की जमातुलविदा की नमाज
मालपुरा। पवित्र रमजान के महिने के आखरी जुम्मे पर मालपुरा में मुस्लिम भाइयों ने जामा मस्जिद में जमातुल विदा की नमाज अदा की शहर काजी वकार अहमद ने खुतबा पढा सामुहिक रूप से हुई नमाज में नमाजियों ने खुदा की बारगाह में शीश झुका अमन चैन की दुवा माँगी,,,बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया । माह-ए-रमजान के आखिरी शुक्रवार जमात-उल-विदा को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्थानीय मस्जिदों में अकीदत से नमाज अदा किया। इबादत में अपने गुनाहों की माफी के लिए अल्लाह से अमन चैन की दुआएं मांगी। शांतिपूर्ण नमाज संपन्न कराने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन चौकस रहा। माह-ए-रमजान के आखिरी शुक्रवार जमात-उल-विदा को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्थानीय मस्जिदों में अकीदत से नमाज अदा किया। इबादत में अपने गुनाहों की माफी के लिए अल्लाह से अमन चैन की दुआएं मांगी। शांतिपूर्ण नमाज संपन्न कराने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन चौकस रहा।