अनलाॅक -3 , नई गाइडलाइन रोकी,तीसरी लहर के कारण अब पुर्नविचार

Jaipur News। परदेस में आगामी माह जुलाई से अनलॉक-3 की प्रक्रिया लागू करते हुए कई पाबंदियां को हटाकर और छूट देने के अंतिम निर्णय होने के बाद कल बीकानेर में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक और इससे संक्रमित महिला रोगी मिलने के बाद सरकार में हड़कंप मचा हुआ है और फिलहाल अनलॉक 3 की नई गाइडलाइन को रोक दिया गया है और अब इस पर चिकित्सक विशेषज्ञ कि फिर मंत्रणा के बाद ही निर्णय लिया जाएगा ।

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण से संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार घटने के बाद सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया करते हुए दो बार अनलॉक-2 लागू करते हुए छूट का दायरा बढ़ाया और कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या घटने के के दौर को देखते हुए सरकार अनलॉक- 3 प्रक्रिया लागू करते हुए।

बाजार बंद होने के समय की सीमा भी बढ़ाने तथा सरकारी कार्यालयों की समय सीमा बढ़ाने और शादियों पर लगी रोक को हटाते हुए सीमित पाबंदियों के साथ इसमें छूट देने तथा सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स आदि भी शुरू करने पर विचार करते हुए ।

अंतिम निर्णय ले लिया गया था और नई गाइडलाइन अनलॉक -3 की प्रक्रिया आगामी जुलाई माह से शुरू होने वाली थी लेकिन बीकानेर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लड़की दस्तक और किसी लहर कैसे संख्या में दूर होगी मिलने के बाद अनलॉक 3 की नई गाइडलाइन को फिलहाल रोक दिया गया है और इस पर एक बार फिर विशेषज्ञों के साथ मिलकर पुनर्विचार किया जाएगा की अब अनलॉक- 3 की प्रक्रिया में किस-किस को कितनी छूट दी जाए ।

विदित है कि अनलॉक -2 के दौरान जो छूट दी गई है उस छूट के दौरान आमजन लाख समझा इस और कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता देखने के बाद भी नहीं समझ पा रहा है और न ही सीख ले पाया है ।

आज ही बाजारों में भीड़ उमड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग कि कहीं पालना नहीं है लोग मास्क लगाना धीरे-धीरे भूल रहे हैं । ऐसे में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर की दस्तक और इसकी खतरनाक वैरीएंट एक बार फिर राजस्थान में कोहराम मचा सकता है ।