लोकसभा टिकट की दौड में भाजपा के ये चेहरे

liyaquat Ali
4 Min Read
sukhbir singh jounapuruya

 

जयपुर
भाजपा में जिन नेताओं को इस बार विधानसभा पहुंचने का मौका नहीं मिल पाया वह अब लोकसभा चुनाव में टिकट लेने की कतार में लग गए हैं. प्रदेश भाजपा में ऐसे पूर्व व मौजूदा विधायकों की संख्या करीब दो दर्जन है, जिनमें से एक दर्जन से अधिक नेताओं ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी से मिलकर अपने मन की बात कह दी है।
यही कारण हे की पार्टी के संगठन महामंत्री रामलाल को अपने जयपुर दौरे के दौरान प्रदेश नेताओं को आगामी 2 मार्च तक टिकट की दावेदारी से दूर रहकर संगठन के अभियानों में जुड़ने की बात कहना पड़ी। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर इस बार दावेदारों की लंबी फेहरिस्त हैं लेकिन इन दावेदारों में उन नामों का भी शुमार है जो पिछले विधानसभा चुनाव में किन्ही कारणों से विधानसभा तक नहीं पहुंच पाए थे।
इनमें कुछ नेता ऐसे हैं जिनके टिकट मौजूदा विधायक होते हुए भी काट ले गए तो कुछ ऐसे हैं जिन्हें विधानसभा का चुनाव तो लडवाया गया लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया अब यह पूर्व और मौजूदा विधायक चाहते हैं लोकसभा चुनाव में भाजपा का टिकट मिलने पर सीधे संसद तक पहुंचने का अपना जुगाड़ जमा ले, इन नेताओं ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी भी शुरू कर दी है, तो वहीं कुछ पूर्व मौजूदा विधायकों ने तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी के समक्ष भी अपनी दावेदारी जता दी है।
अब तक 15 से अधिक ऐसे नेताओं ने अपने बायोडाटा लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें सौंप दिए हैं प्रदेश में लोकसभा की मौजूदा 25 सीटों पर पिछले चुनाव में भाजपा का कमल खिला था लेकिन वर्तमान में इनमें से 23 सीटों पर ही भाजपा के मौजूदा सांसद है जबकि दो पर कांग्रेस के और एक सीट दौसा लोकसभा की फिलहाल खाली पड़ी है।
जयपुर शहर- अरुण चतुर्वेदी, सुरेंद्र पारीक, दीया कुमारी (पूर्व विधायक)
अलवर सीट-  ज्ञानदेव आहूजा, रामहेत यादव और बनवारी लाल सिंघल
नागौर सीट-  पूर्व मंत्री रहे यूनुस खान टिकट
बाड़मेर सीट-  पूर्व विधायक कैलाश चौधरी, तरुण राय कागा और जालम सिंह रावलोत
सवाई माधोपुर सीट-सुखबीर सिंह जौनपुरिया , पूर्व विधायक अलका गुर्जर, मानसिंह गुर्जर और प्रहलाद गुंजल
दौसा सीट- पूर्व मंत्री व विधायक रहे रामकिशोर मीणा
करौली धौलपुर सीट-  पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव और रानी सिलोटिया
सीकर सीट- पूर्व विधायक रतन जलधारी और झाबर सिंह खर्रा
बीकानेर सीट-  पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल और पूर्व विधायक तरुण राय कागा
गंगानगर सीट-  पूर्व विधायक संजना आगरी
जोधपुर सीट-  पूर्व विधायक व सांसद रहे जसवंत विश्नोई और बाबू सिंह राठौड़
जैसलमेर सीट-  पूर्व विधायक छोटू सिंह और शैतान सिंह
पाली सीट-  पूर्व विधायक मदन सिंह राठौड़
भीलवाड़ा सीट-  पूर्व सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर
अजमेर सीट-  पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी और अलका गुर्जर
कोटा सीट-  पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत
भरतपुर सीट-  पूर्व विधायक रामस्वरूप कोली
झुंझुनू सीट- पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *